Paid Surveys - Surveys for Money

Monday, June 25, 2018

6000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi का Mi Pad 4

टेक डेस्क। Xiaomi का नया टैबलेट बाजार में आ चुका है। Xiaomi के इस नए टैबलेट का नाम है Mi Pad 4। कंपनी ने Mi Pad 4 को चीन में लॉन्च किया है। यह टैबलट ब्‍लैक और गोल्‍ड कलर में उपलब्‍ध होगा। इसके दो वेरिएंट्स मार्केट में उतारे गए हैं। एक Mi Pad 4 वाई-फाई और दूसरा वाई-फाई प्लस एलटीई डिसप्ले।

गूगल असिस्टेंट से कर सकेंगे दोस्त की तरह बात, लगातार देगा आपकी बातों का जवाब

29 जून को कंपनी इसे पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। अभी इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इस टैबलेट की खास बात यह है कि अगर आपके हाथ में सामान है तो इसे केवल एक हाथ से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें मजेदार गेमिंग का भी अनुभव ले सकेंगे।

कीमत- Xiaomi Mi Pad 4 के 3 जीबी\32 जीबी वर्जन की कीमत 11,500 रुपए, 4जीबी\64 जीबी स्‍टोरेज की कीमत 14,600 रुपए हैं। ये दोनों वाई-फाई वर्जन है। इसके अलावा वाई-फाई+एलटीई वर्जन के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्‍टोरेज वाले Mi Pad 4 की कीमत करीब 15,600 रुपए होगी।

7,699 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है MEIZU M6

Xiaomi Mi Pad 4 स्पेशिफिकेशन- इसमें 8 इंच फुल एचडी डिसप्ले दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन 1920x1200 पिक्सल है। इसके अलावा ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। टैबलेट में पावर के लिए 6000mAh की दमदार बैटरी है। यह ऐंड्रॉयड MIUI 9 पर रन करता है।

वॉट्सएप पर कर दिया है किसी ने आपको ब्लॉक तो ऐसे करें कन्फर्म

इसमें अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 MP का रियर कैमरा और फ्रंट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 MP का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्‍लूटूथ, 3.5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप मौजूद है। इसमें एआई फेस अनलॉक भी फीचर है। इसके अलावा कंपनी ने Xiaomi का लेटेस्‍ट बजट स्‍मार्टफोन Redmi 6 Pro भी लॉन्‍च किया है।



from Technology-gadgets - samacharjagat.com https://ift.tt/2tCmxrt

No comments: