इंटरनेट डेस्क इस सप्ताह में इनवोटिव और पोर्टेबल डिजिटल प्रॉडक्ट मार्केट की अग्रणी कम्पनी-टोरेटो ने अपने एक्सप्लोसिव हेडसेट्स को लॉन्च कर दिया है. खबरों की माने तो इन्हे काफी पसंद किया जा रहा है. सूत्रों के माने तो इन मल्टी कलर्ड एलईडी लाइट से सुसज्जित ब्ल्यूटुथ ह़ेडसेट्स की कीमत 1999 रुपये बताई गयी है . इसे लेकर कम्पनी के प्रवक्ता ने बताया कि टोरेटो के ये नए प्रॉडक्ट स्वेट प्रूफ यानि पसीने मे नहीं खराब होने वाले प्रोडेक्ट हैं जिसके कारण ये आपको लम्बे समय तक संगीत का आनंद देंगे. साथ ही उन्होने जानकारी देते होए ये भी बताया है की ये हेडसेट्स आरामदायक होने के साथ-साथ हल्के भी हैं.पावरफुल बैटरी इसमें मौजूद है जो कि 5 से 7 घंटे तक का प्लेटाइम देगी.
from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2H6NDiO


No comments:
Post a Comment