Paid Surveys - Surveys for Money

Thursday, February 28, 2019

रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन हुए लांच, कीमत और फीचर्स पर डालें एक नजर

इंटरनेट डेस्क। रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच हो चुके हैं इस स्मार्टफोन को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लांच किया गया है। आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन पिछले महीने चीन में लांच हो चुका है और इसका 48 मेगापिक्सल का कैमरा इसे खास बनाता है, इस स्मार्टफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है और इसकी डिस्प्ले 6.3 इंच की है।

अगर इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 3900mAh की बैटरी दी गई है। अगर इसकी कीमत पर नजर डालते तो इसमे 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में 999 युआन यानि करीब 10,000 रुपए है और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन यानि करीब 12,400 रुपए है और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 युआन यानि करीब 14,500 रुपए रखी गई है ।

जब ये स्मार्टफोन भारत में लांच होगा तो माना जा रहा है कि इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा और ये इन्हीं कीमतों पर भारत में उपलब्ध होगा। । ये स्मार्टफोन 6 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध होगा। जबकि रेडमी नोट 7 प्रो 13 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध होगा। ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम और मी स्टोर पर उपलब्ध होगा ।

अगर कोई WhatsApp पर आपको भेज रहा है धमकी भरे संदेश तो इस ईमेल के जरिए कराएं शिकायत दर्ज

भारत में लांच हुआ Vivo V15 Pro स्मार्टफोन, जानिए फीचर और कीमत



from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2SxLH4W

No comments: