गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल 2026 तक अपनी इंजीनियरिंग टीम का विस्तार करेगा। उन्होंने AI से नौकरी छिनने की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि AI ह्यूमन टैलेंट का विकल्प नहीं है बल्कि एक सहायक है। पिचाई ने बताया कि AI इंजीनियरों की उत्पादकता बढ़ाता है और गूगल की हायरिंग रणनीति AI डेवलपमेंट में निवेश के बावजूद जारी रहेगी।
from Jagran Hindi News - technology:tech-news https://bit.ly/45HfLUX


No comments:
Post a Comment