आईफोन (iPhone) का एक बग सामने आया है. कहा जा रहा है कि ये बग आईफोन के हर मॉडल और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम (iOS Operating System) के हर वर्जन को प्रभावित करेगा. इस बग को नो रिबूट कहा जा रहा है, इसके साथ ये भी कहा जा रहा है कि ये बग सबसे मुश्किल बग है, जिसे फाइंड करना और फिक्स करना अभी तक कंपनी के लिए काफी मुश्किल रहा है.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://bit.ly/3GjxG4M


No comments:
Post a Comment