
from Jagran Hindi News - technology:tech-news http://bit.ly/2mXSMyv
This site is related to Science & Technology News which benefit the people needs and also aware people in the field of research with new technology.
टेक डेस्क। वॉट्सएप पर फर्जी खबरों पर रोक लगाने के लिए कंपनी ने प्रयास शुरू कर दिए है। यूजर्स की सुविधा के लिए कई तरह के बदलाव भी किए जा रहे है। अब कंपनी ऐसा एप बनाने वाली है जिससे वॉट्सएप पर भेजे जाने वाले मैसेज की सच्चाई का पता चल पाएगा। इतना ही नहीं यूजर्स को रंगों से मैसेज के फेक और सही होने का पता चलेगा। इसके लिए आईआईटी की एक पूरी टीम काम करेगी। इस तरह के फेक मैसेज के बीच कोई फोटो, लिंक या फिर कोई शब्द भी हो सकता है।
वॉट्सएप पर आने वाले मैसेज की सच्चाई जानने के लिए 3 रंग काम करेंगे। जैसा की हरा रंग हमेशा से ही पॉजीटिव का संकेत होता है। अगर किसी यदि किसी यूजर को एक मैसेज आता है तो वहां पर कलर कोड काम करेगा। अगर एप में हरा रंग होगा तो इसका मतलब है कि मैसेज फेक नहीं है एकदम सही है। वहीं एप में लाल रंग आता है तो इससे पता चलता है कि यह मैसेज फर्जी है। वहीं पीले रंग का मतलब सिस्टम इस मेसेज को डीकोड नहीं कर पाया।
आपको बता दें कि फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए वॉट्सएप पर जल्द ही नया फीचर आने वाला है। इसके बाद कोई भी ग्रुप में मैसेज फॉरवर्ड करने पर रोक लगाई जाएगी। वॉट्सएप पर शेयर किए जाने वाले मेसेज, विडियोज़ और फोटोज़ को फॉरवर्ड करने के लिए एक लिमिट सेट करेगा। इसके बाद अगर एक ही अकाउंट से एक ही मैसेज 5 बार से ज्यादा भेजा गया तो उस पर रोक लग जाएगी। अगर आप 5 बार से अधिक उस मैसेज भेजेंगे तो 4 बार तो वह फॉर्वरर्ड हो जाएगा लेकिन उसके बाद फॉरवर्ड का बटन ही शो नहीं होगा। इसके लिए क्विक फॉरवर्ड बटन दिया जाएगा। वॉट्सएप एक में 5 चैट्स के लिए लिमिट टेस्ट करेगा। जैसे ही लिमिट क्रॉस होगी वॉट्सएप पर उस मेसेज को फॉरवर्ड करने का ऑप्शन को डिसेबल हो जाएगा।
नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र में जारी गलाकट प्रतिस्पर्धा से टक्कर के लिए आइडिया सेलुलर और वोडाफोन इंडिया के विलय के लिए सरकार की मंजूरी मिल चुकी है और इसके लिए लगभग सभी औपचारिकताएं भी पूरी हो गई है और शीघ्र ही विलय वाली कंपनी 'वोडाफोन आइडिया लिमिटेड नाम से परिचालन शुरू करेगी। आइडिया सेलुलर ने जारी तिमाही वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि वोडाफोन इंडिया लिमिटेड और वोडाफोन मोबाइल सर्विसेस लिमिटेड का आइडिया में विलय को दूरसंचार विभाग की मंजूरी मिल गई है और वह विलय प्रक्रिया के अंतिम चरण में है।
खुशखबरी! वॉट्सएप पर जारी हुआ ग्रुप विडियो कॉलिंग फीचर
उसने कहा कि विलय वाली कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के नाम से संचालन करेगी और वह 40.8 करोड़ ग्राहकों के साथ देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी बड़ी दूरसंचार कंपनी होगी। उसने कहा कि दोनों कंपनियां अभी इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरिंग के तहत काम कर रही है और 66 हजार टेलीकॉम टॉवरों पर शेयरिंग की जा रही है।
सैमसंग का मिड रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy On8 इसी वीक भारत में होगा लॉन्च
उल्लेखनीय है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के सेवा प्रारंभ करने के बाद शुरू हुई गलाकट प्रतिस्पर्धा की वजह से भारतीय दूरसंचार क्षेत्र को भारी आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से कई छोटी कंपनियों का पहले की दूसरी कंपनियों में विलय हो चुकी है या बंद हो चुकी है। वोडाफोन और आइडिया सेलुलर का विलय इस उद्योग के लिए बड़ी घटना है। उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ वर्षों में भारतीय दूरसंचार बाजार में विलय एवं अधिग्रहण का बोलबाला रहेगा और तीन या चार ऑपरेटर ही बच पाएंगें। एजेंसी
आज पहली बार फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Honor 9N, मिलेगा 2,200 रुपए का कैशबैक
YouTube पर ऑटोमेटिक प्ले होने वाले विडियो को स्टॉप करने के लिए ऐसे बंद करें ऑटोप्ले फीचर
टेक डेस्क। साउथ कोरियाई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग इन दिनों नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। हाल ही में खबरें आ रही है कि सैमसंग भारत में अपना मिडरेंज स्मार्टफोन पेश करने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन8 इस वीक लॉन्च करेगी। अगर सैमसंग का यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च होता है तो इससे शाओमी और मोटोरोला के स्मार्टफोन को टक्कर मिलेगी।
यह कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन होगा जिसे एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी ऑन8 की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। इससे पहले गैलेक्सी ऑन6 को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया गया था। गैलेक्सी ऑन8 की कीमत के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे 18,000-20,000 रुपए की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है।
खुशखबरी! वॉट्सएप पर जारी हुआ ग्रुप विडियो कॉलिंग फीचर
गैलेक्सी ऑन8 स्पेशिफिकेशन- अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 इंच की एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसका रिजॉल्यूशन 1480 x720 पिक्सल होगा। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।
इसके अलावा मेमोरी की बात करें तो इस डिवाइस में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने की संभावना है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा फोन कंपनी का खास फीचर चैट ओवर वीडियो फीचर भी मिलेगा। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही सैमसंग ने भारत में डुअल रियर कैमरे के साथ सैमसंग गैलेक्सी जे8 को लॉन्च किया है। इसके अलावा सैमसंग 9 अगस्त को अपने ही इवेंट में गैलेक्सी नोट 9 को लॉन्च करने वाली है।
आज पहली बार फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Honor 9N, मिलेगा 2,200 रुपए का कैशबैक
टेक डेस्क। काफी समय से वॉट्सएप पर ग्रुप विडियो कॉलिंग फीचर की खबरें सामने आ रही थी। इसके लिए टेस्टिंग भी की गई। यूजर्स को काफी समय से इस फीचर का इंतजार था। तो आपको बता दें कि फेसबुक के स्वामित्व वाले वॉट्सएप पर भी ग्रुप विडियो और वॉयस कॉलिंग का ऑप्शन आ गया है। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया गया है। अब वॉट्सएप यूजर्स भी इस फीचर का मजा ले सकते है। फिलहाल यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है। वॉट्सएप पर इस फीचर के आने के बाद अन्य विडियो कॉलिंग एप्स जैसे कि इमो के लिए मुश्किलें पैदा हो गई है।
ऐसे करें वॉट्सएप पर ग्रुप विडियो कॉल- वॉट्सएप यूजर्स ग्रुप विडियो कॉलिंग के लिए सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर से या एप्पल के एप स्टोर से वॉट्सएप को अपडेट कर लें। इसके बाद वॉट्सएप ऑपन करें। फिर जैसे आप हमेशा वॉट्सएप पर विडियो कॉल करते हैं वैसे विडियो कॉल करें। जैसे ही सामने वाला विडियो कॉल रिसीव करेगा तो वहां पर Add participant का ऑप्शन आएगा। यहां से आप अन्य दोस्तों को वॉट्सएप पर विडियो कॉल के लिए एड कर सकते हैं। अगर आपके फोन में भी Add participant का ऑप्शन आता है तो इसका मतलब है कि यह फीचर आपके वॉट्सएप में आ गया है।
आज पहली बार फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Honor 9N, मिलेगा 2,200 रुपए का कैशबैक
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही फेसबुक पर भी ग्रुप विडियो कॉल फीचर जारी किया गया है। इसमें फेसबुक पर दोस्तों का एक ग्रुप बनाना होगा। इसके बाद आप ग्रुप में विडियो कॉल करेंगे तो सभी मैंबर्स के पास उसका नोटिफिकेशन जाएगा। वहां से आप कॉल रिसीव करके ग्रुप विडियो कॉल कर सकते हैं।
YouTube पर ऑटोमेटिक प्ले होने वाले विडियो को स्टॉप करने के लिए ऐसे बंद करें ऑटोप्ले फीचर
टेक डेस्क। हाल ही में हुवावे की सब-ब्रांड ऑनर ने लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 9N को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को आज पहली बार देशभर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। आज फ्लिपकार्ट और ऑनर इंडिया की वेबसाइट पर आज दोपहर 12 बजे इसके 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को बिक्री के लिए रखा जाएगा। अगर आप भी ऑनर के इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे थे तो इसे आज अच्छा मौका है। इस स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक, लैवेंडर पर्पल, सफायर ब्लू और रॉबिन एग ब्लू कलर में लॉन्च किया गया था।
कीमत और ऑफर- Honor 9N के 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरियंट की कीमत 11,999 रुपए है, जबकि 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरियंट 13,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन के 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपए है। अगर आज आप इस स्मार्टफोन को खरीदते है तो Reliance Jio इस फोन को खरीदने पर ग्राहकों को 2,200 रुपए कैशबैक देगा। साथ ही 100 जीबी डेटा और 1,200 रुपए का मिंत्रा वाउचर भी मिलेगा।
Honor 9N स्पेशिफिकेशन- अब बात करते है इसके स्पेशिफिकेशन की तो इसमें 5.84-इंच का फुल HD प्लस नॉच डिस्प्ले हो सकता है जिसका रेजॉलूशन 1080x2280 पिक्सल है और असपैक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर दिया जा सकता है। ऑनर 9N स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित कंपनी के EMUI 8.0 (यूजर इंटरफेस) पर रन करेगा। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ऑनर 9N में 13+2MP का डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा AI फीचर्स के साथ दिया जा सकता है। इसमें पावर के लिए 3000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VOLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं।
टेक डेस्क। विडियो अपलोडिंग साइट यू-ट्यूब पर हम कॉमेडी विडियो या फिर कई टेक्नोलॉजी से संबंधित विडियो भी देखते है। लेकिन कई जब विडियो खत्म होता है तो उसके बाद दूसरा विडियो अपने आप प्ले होने लगता है जिसे हम देखना भी नहीं चाहते। इसे बंद करने का आपके पास कोई ऑप्शन भी नहीं होता। तो आपको बता दें कि आप इस तरह ऑटोमेटिक चलने वाले विडियो को बंद कर सकते हैं। इसकी एक ट्रिक आपको बता रहे हैं। इसके लिए यू-ट्यूब के ऑटोप्ले फीचर पर काम किया जा रहा है।
अन्य देशों के लिए भुगतान सेवा बना रही है व्हाट्सएप
हाल ही में गूगल, ऑटोप्ले फीचर को ऐंड्रॉयड यूजर्स के यूटयूब होमपेज पर टेस्ट कर रहा है। यह फीचर ऐंड्रॉयड और आईओएस के वेब वर्ज़न पर मिलता है। यूटयूब में एक ऐसा ऑप्शन है जिसकी मदद से यूट्यूब विडियो को टर्न ऑफ कर सकते हैं। यह अपडेट यूटयूब के 13.25.56 वर्ज़न पर मिलेगा। अगर यह वर्जन आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल नहीं है तो आप प्ले स्टोर पर जाकर इसका 13.25.56 वर्ज़न अपडेट करें।
32 इंच या उससे बड़ा टीवी अगले महीने से हो जायेगा महंगा
इसके बाद यूट्यूब विडियो को टर्न ऑफ करने के लिए सबसे पहले यूट्यूब ऑपन करें। इसके बाद एप में सबसे ऊपर कोने में एक अवतार का आइकन दिखेगा। उस आइकन पर क्लिक करें। वहां से अकाउंट सेक्शन में जाकर सेटिंग पर क्लिक करें। सेटिंग में जनरल के बाद ऑटोप्ले लिखा हुआ दिखेगा। जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे ;Autoplay next video लिखा हुआ दिखेगा। इसके पास दिख रहे टॉगल को टर्न ऑफ कर दें। इस फीचर को बंद करने के बाद गूगल ऑटोप्ले मोड पर विडियो नहीं चलाएगा। आप जिस विडियो को देखना चाहेंगे वो विडियो खत्म होकर वहीं रूक जाएगा। अगर आप यही सेटिंग वेब ब्राउजर पर करना चाहते है तो वहां ;Up Nextसेक्शन पर क्लिक करके ऑटोप्ले टॉगल को बंद कर सकते हैं।