बुधवार को माइक्रोसॉफ्ट की कई सेवाएं ठप हो गईं, जिससे Microsoft 365, Azure, Teams, Word, Excel और Microsoft Store प्रभावित हुए। दुनियाभर के यूजर्स ने लॉगिन और डैशबोर्ड फ्रीज होने की शिकायत की। Azure क्लाउड सर्विस में आई तकनीकी खराबी के कारण हजारों यूजर्स प्रभावित हुए। Microsoft ने Azure पोर्टल में समस्या की जांच करने की बात कही है। इस आउटेज का असर टेक, रिटेल और गेमिंग इंडस्ट्रीज पर पड़ा।
from Jagran Hindi News - technology:tech-news https://bit.ly/3WvcOBa


No comments:
Post a Comment