Paid Surveys - Surveys for Money

Sunday, January 14, 2024

नासा और लॉकहीड ने लॉन्च किया सुपरसोनिक विमान X-59, फिर संभव हो सकेगी आवाज की गति से भी तेज विमान यात्रा

अब आवाज की गति से भी तेज विमान यात्रा फिर संभव हो सकेगी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और एयरोस्पेस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने सुपरसोनिक विमान एक्स-59 को लॉन्च कर दिया है। कानकार्ड दुनिया का पहला सुपरसोनिक विमान था। यह विमान आवाज की गति से भी दोगुनी तेजी से उड़ने में सक्षम था लेकिन वर्ष 2003 में इस सुपरसोनिक विमान ने अपनी आखिरी उड़ान भरी थी।

from Jagran Hindi News - technology:tech-news https://bit.ly/47uBwoo

No comments: