RO वाटर प्यूरीफायर न केवल हमें साफ और टेस्टी पानी देता है बल्कि जलजनित रोगों के खतरे से बचाता भी है. लेकिन, RO वाटर प्यूरीफायर के साथ एक दिक्कत ये होती है कि ये भारी मात्रा में पानी को बर्बाद करता है. करीब 1 लीटर पानी को प्यूरीफाई करने में 3 लीटर पानी वेस्ट हो जाता है. यानी 25 प्रतिशत पानी प्यूरीफाई होता है और 75 प्रतिशत वेस्ट हो जाता है. प्यूरीफायर से बाहर आ रहे इस पानी में हाई TDS और दूसरी गंदगी होती है. इसलिए ये नहाने या पीने योग्य नहीं होता. लेकिन, इसका इस्तेमाल कई और जगहों पर किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने के 5 तरीके.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://bit.ly/47UojXj


No comments:
Post a Comment