Elon musk ने बीते बुधवार को अपनी खुद की एआई कंपनी xAI लॉन्च की क्योंकि वह ChatGPT के निर्माता OpenAI के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं । बता दें कि मस्क इस प्रोग्राम पर वह राजनीतिक रूप से पक्षपाती और गैर-जिम्मेदार होने का आरोप लगाते हैं। बता दें कि xAI अपनी अन्य कंपनियों से अलग से चलाएंगे लेकिन इस विकसित तकनीक से ट्विटर सहित उन व्यवसायों को फायदा होगा।
from Jagran Hindi News - technology:tech-news https://bit.ly/44nufGa


No comments:
Post a Comment