ChatGPT के कंपीटिटर गूगल Bard ने कई बड़े अपडेट दिए गए हैं. यूजर्स अब इस AI चैटबॉट से 40 भाषाओं में बात कर सकते हैं. इन भाषाओं में 9 भारतीय भाषाएं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती और उर्दू भी शामिल हैं. इसे अब ब्राजील और पूरे यूरोप में भी उतार दिया गया है. सबसे खास बात ये है कि Bard अब इमेज प्रॉम्प्ट्स को भी समझ सकेगा. इमेज वाला फीचर ChatGPT के पेड मेंबर्स को भी मिलता है. लेकिन, गूगल इस फीचर को फ्री में ऑफर कर रहा है. हालांकि, अभी ये सुविधा केवल इंग्लिश में है.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://bit.ly/3XTycA8


No comments:
Post a Comment