
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://bit.ly/2TGEum8
This site is related to Science & Technology News which benefit the people needs and also aware people in the field of research with new technology.
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप (WhatsApp) दुनियाभर में काफी पॉपुलर है। इस प्लेटफॉर्म का पूरी दुनिया में अरबों लोग इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस मैसेजिंग एप WhatsApp को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि WhatsApp के जरिए रोजाना कितने मैसेज भेजे जाते हैं। जुकरबर्ग ने तिमाही रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि दुनिया के करीब 2.5 अरब लोग प्रतिदिन किसी-ना-किसी रूप में फेसबुक के किसी एक या अधिक एप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनमें व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर शामिल हैं।
व्हॉट्सएप पर भेजे जाते हैं प्रतिदिन इतने मैसेज
जुकरबर्ग ने बताया कि WhatsApp पर रोजाना करीब 100 अरब मैसेज भेजे जा रहे हैं। एक दिन में 100 अरब मैसेज का आंकड़ा व्हाट्सएप ने नए साल (2020) की संध्या पर पार किया था। जुकरबर्ग ने बताया कि दुनिया के करीब 2.5 अरब लोग प्रतिदिन व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर जैसे एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें—मोबाइल स्क्रीन पर लगे स्क्रैच को हटाएं इन अमेजिंग ट्रिक्स से, चमक उठेगी डिस्प्ले
1 करोड़ विज्ञापनदाता
बता दें कि व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम को लोग अपने बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। इन सभी प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनदाताओं की संख्या भी 10 मिलियन यानी एक करोड़ हो गई है। बता दें कि व्हॉट्सएप का बिजनेस फीचर छोटे व्यापारियों के बडे काम का है। हालांकि अब उन्हें इस सर्विस के लिए चार्ज देना होगा। हाल ही कंपनी ने इसका ऐलान किया।
साल दर साल बढ़ रहा मैसेज का आंकडा
नए साल की संध्या पर व्हाट्सएप के जरिए सबसे ज्यादा मैसेज भेजे जाते हैं। इसका आंकडा साल दर साल बढ़ रहा है। वर्ष 2017 में नववर्ष की संध्या पर व्हाट्सएप पर 63 अरब मैसेज भेजे गए थे। 2018 में यह आंकडा बढ़कर 75 अरब हो गया। 2019 में 100 अरब मैसेज भेजे गए। अब हर रोज 100 अरब मैसेज व्हॉट्सएप पर भेजे जा रहे हैं।
सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला गैर गूगल एप
व्हाट्सएप किसी भी एप के मुकाबले सबसे ज्यादा मैसेज डिलीवर करने वाला इंस्टेंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप बन गया है। इसके यूजर्स की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। इस वर्ष जनवरी में व्हाट्सएप के एंड्रॉयड यूजर्स की संख्या पांच अरब के आंकड़े को पार कर गई थी। इसी के साथ व्हाट्सएप सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गैर-गूगल एप बन गया है।
यह भी पढ़ें—मोबाइल में स्लो है वाई—फाई की स्पीड तो इन आसान तरीकों से हो जाएगी फास्ट
आलवेज म्यूट फीचर
हाल ही व्हाट्सएप ने आलवेज म्यूट नाम से एक नया फीचर जासरी किया है। इस फीचर के जरिए आप किसी शख्स या ग्रुप को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं। पहले अधिकतम एक साल के लिए म्यूट की सुविधा थी।
जब हम नया मोबाइल खरीदते हैं तो शुरुआत में उसकी स्टाइल और डिजाइन बहुत अच्छी लगती है। मोबाइल की चमचमाती स्क्रीन सबको अपनी ओर आकर्षित करती है। लेकिन कुछ समय बाद जब स्क्रीन पर स्क्रैच पड़ने लगते हैं तो स्मार्टफोन की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। हम बहुत कोशिश करते हैं कि मोबाइल की स्क्रीन पर एक भी स्क्रैच न आए, लेकिन न चाहते हुए भी कई बार स्क्रैच लग ही जाते हैं। ऐसे में स्क्रीन गंदी लगने लगती है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने फोन की स्क्रीन पर लगे स्क्रैच हट जाएंगे और आपके मोबाइल की स्क्रीन फिर से नई लगने लगेगी।
1 मैजिक इरेजर
मैजिक इरेजर स्क्रीन के स्क्रैच हटाने का सबसे अच्छा उपाय है। बता दें कि मैजिक इरेजर का उपयोग वैसे तो गंदगी को साफ करने के लिए किया जाता है, लेकिन यह मोबाइल की स्क्रीन पर लगे छोटे—छोटे स्क्रैच को भी साफ कर देता है। हालांकि इसका उपयोग करने में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी।
यह भी पढ़ें—स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान तो जरूर ध्यान में रखें इन बातों को, मिलेगा बेस्ट ऑप्शन
2 कार वैक्स
कार को चमकाने के लिए कार वैक्स पॅालिश का इस्तेमाल किया जाता है। जब कार पर वैक्स से पॉलिश की जाती है तो उस पर लगे छोटे—छोटे स्क्रैच हट जाते हैंं। इस वैक्स का उपयोग आप मोबाइल की स्क्रीन पर लगे स्क्रैच को हटाने में भी कर सकते हैं। थोड़ी—सी पॉलिश स्क्रीन पर लगाकर उसे कॉटन से घिसे। इसके बाद बाद उसे थोड़ी देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद उसे कॉटन से साफ कर लें। आपके फोन की स्क्रीन चमक उठेगी और स्क्रैच भी गायब हो जाएंगे।
3 टूथपेस्ट
दांतों को चमकाने वाले टूथपेस्ट से भी मोबाइल स्क्रीन पर लगे स्क्रैच हटा सकते हैं। सबसे पहले कॉटन में थोड़ा सा टूथपेस्ट लें और उसे पूरी स्क्रीन पर अच्छे से लगा दें। हां, स्पीकर को बचाकर रखें। थोड़ी देर बाद साफ कॉटन से उस टूथपेस्ट को साफ कर लें। इससे छोटे—मोटे स्क्रैच हट जाएंगे। या रहे कि जेल वाले टूथपेस्ट का उपयोग न करें, सिर्फ सफेद टूथपेस्ट से यह नुस्खा अपनाएं।
4 बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा से भी आप फोन के स्क्रैच को हटा सकते हैं। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। अब उस पेस्ट को कॉटन में लेकर मोबाइल की स्क्रीन पर लगाएं। पेस्ट को लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। सूख जाने पर उसे कॉटन या कपड़े से साफ कर लें। आपके मोबाइल की स्क्रीन चकमने लगेगी और छोट—मोटे स्क्रैच भी हट जाएंगे।
यह भी पढ़ें—मोबाइल में स्लो है वाई—फाई की स्पीड तो इन आसान तरीकों से हो जाएगी फास्ट
5 पैंसिल इरेज़र
पैंसिल इरेजर से भी फोन के स्क्रैच मिटाए जा सकते हैं। स्क्रैच हटाने के लिए पैंसिल इरेजर से धीरे—धीरे और हल्के हाथों से स्क्रीन पर घिसना है। थोड़ी देर में ही स्क्रीन से छोटे—मोटे खरोंच गायब हो जाएंगे। याद रहे कि इरेजर अच्छी क्वॉलिटी का और सॉफ्ट होना चाहिए।
Google इन दिनों अपनी सर्विेसेज को अपग्रेड कर उन्हें बेहतर बनाने की कोशिश में जुटा है। इस कड़ी में गूगल ने अपने कुछ एप्स बंद कर दिए हैं। वहीं कुछ एप्स में नए फीचर जोड़े हैं। अब गूगल जल्द ही अपने Playstore में एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है। इस फीचर की सहायता से यूजर्स दो एप्स के बीच कंपैरिजन कर पाएंगे। बता दें अभी किसी यूजर को जब प्लेस्टोर से कोई एप डाउनलोड करनी होती है तो उन्हें वहां एक जैसे बहुत सारे एप्स मिलते हैं। उनमें वह कई बार कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन—सा एप अच्छा है। अब गूगल ऐसा फीचर ला रहा है कि आप दो एप्स के बीच कंपेयर कर यह जान सकते हैं कि उनके लिए कौन—सा एप बेस्ट रहेगा।
कंपेयर एप्स
गूगल के इस नए फीचर का नाम कंपेयर एप्स होगा। फिलहाल गूगल इस ऐप को टेस्ट कर रहा है। टेस्टिंग के लिए कुछ यूजर्स को यह फीचर वर्जन 22.4.28 प्लेस्टोर ऐप पर उपलब्ध होगा। इस फीचर के तहत एप्स की तुलना के लिए इनमें इस्तेमाल विजुअल क्वॉलिटी, एप सपोर्ट और ऑफलाइन प्लेबैक जैसे फीचर्स देखे जाएंगे। कंपेयर एप्स सेक्शन हर एप के नीचे पेज के बीच में दिखेगा। फिलहाल यह कुछ मशहूर मीडिया प्लेयर्स के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें—Telegram पर इस टूल के जरिए बनाई जा रहीं लड़कियों की अश्लील तस्वीरें, लाखों फोटोज हुईं वायरल
प्लेस्टोर पर 2 मिलियन एप्स
बता दें कि फिलहाल गूगल प्लेस्टोर पर 2 मिलियन एप्स हैं। ऐसे में यूजर्स को एप्स चुनने में हमेशा ये दिक्कत होती है कि उन्हें कौन सा एप डाउनलोड करना चाहिए और कौन—सा नहीं। अभी कोइ भी एप चुनने के लिए उसके फीडबैक को देखा जाता है, जो यूजर्स द्वारा दिए जाते हैं। वहीं गूगल ने अपने नए फीलचर कंपेयर एप्स को लेकर अभी स्पष्ट नहीं किया है कि यह फीचर कितने यूजर्स के लिए रोलआउट होगा।
यह भी पढ़ें—डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट
हैमबर्गर मेनू का हटाया
बता दें कि गूगल ने इसी माह प्लेस्टोर से हैमबर्गर मेनू को टेस्ट के दौरान हटाया। इसकी जगह गूगल साइड पैनल में एक फ्लोटिंग विंडो लाएगा, जहां सभी ऑप्शन यूजर्स को आसानी से दिख सकेेंगे। टेस्ट वर्जन में लाइब्रेरी, पेमेंट एंड सब्सक्रिप्शन और सेटिंग्स का शॉर्टकट जैसे विकल्प दिए गए हैं। साथ ही गूगल ने हाल ही जीमेल और दूसरे एप्स का लोगो भी बदले हैं।
4G मोबाइल नेटवर्क स्पीड के मामले में Vodafone-Idea ने Reliance Jio और Airtel को पीछे छोड़ दिया है और भारत की नंबर 1 टेलिकॉम कंपनी बन गई है। नेटवर्क एनालिस्ट और स्पीड टेस्ट फर्म Ookla की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष सितंबर तिमाही के दौरान वोडफोन आईडिया भारत की सबसे तेज 4G मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराने वाली टेलिकॉम कंपनी बनकर उभरी है।
Jio ने उपलब्ध कराए सबसे ज्यादा 4जी नेटवर्क
वहीं Reliance Jio सबसे ज्यादा 4G नेटवर्क उपलब्ध कराने वाली लीडिंग कंपनी रही। 99.7 फीसदी के साथ Jio भारत में 4G नेटवर्क उपलब्धता के मामले में पहले नंबर पर है। इस मामले में 98.7 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर Bharti Airtel है। जबकि 91.1 फीसदी के साथ 4G नेटवर्क उपलब्धता के मामले में Vodafone-Idea तीसरे पायदान पर है।
4G नेटवर्क स्पीड में VI पहले नंबर पर
4G मोबाइल नेटवर्क स्पीड में Vodafone Idea ने बाजी मारी और पहले नंबर पर रही। दूसरे पायदान पर Airtel है। रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर तिमाही में Vodafone Idea की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 13.54Mbps रही। वहीं अपलोडिंग की औसत स्पीड 6.19 Mbps रही। वहीं Airtel की सितंबर तिमाही में औसत डाउनलोड स्पीड 13.58Mbps रही और औसत अपलोडिंग 4.15Mbps रही।
यह भी पढ़ें—4G मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो Airtel देगा लोन, यहां जानें पूरी स्कीम
Jio तीसरे नंबर पर
4G नेटवर्क उपलब्धता में तो Jio पहले नंबर पर रही, लेकिन नेटवर्क स्पीड के मामले में यह तीसरे पायदान पर है। Reliance Jio की 4G स्पीड सितंबर तिमाही में औसतन डाउनलोडिंग स्पीड 9.71Mbps रही, जबकि इसी तिमाही में औसत अपलोडिंग स्पीड 3.41Mbps रही।
यह भी पढ़ें—जानिए Jio के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स के बारे में, 129 रु में 2जीबी डेटा, फ्री कॉलिंग और...
इंटरनेट स्पीड में हैदराबाद टॉप पर
इंटरनेट स्पीड मामले में टॉप पर रहने वाले शहरों में हैदाराबाद पहले नंबर पर है। हैदराबाद की औसत 4G मोबाइल डाउनलोड स्पीड 14.35Mbps रही। दूसरे नंबर पर मुंबई रहा, जिसकी औसतन डाउनलोडिंग स्पीड 13.55Mbps रही। विशाखापत्नम की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 13.40Mbps रही। दिल्ली की बात करें तो यहां औसतन डानलोडिंग स्पीड 13.04Mbps रही।
टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio के भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। Jio अपने यूजर्स के लिए समय—समय पर अच्छे प्लान्स लेकर आती है। इन प्लान्स की कीमत तो कम होती ही है। साथ ही इनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और अन्य फायदे भी मिलते हैं। Jio के सस्ते प्रीपेड प्लान्स की वजह से अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भी प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए सस्ते प्लान्स उतारने पड़ते हैं। आज हम आपको Jio के कुछ ऐसे ही सस्ते प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको फ्री कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इन प्लान्स की कीमत 250 रुपए से भी कम है।
129 रुपए वाला प्लान
यह Jio का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें यूजर्स को ऑन-नेट फ्री कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट मिलते हैं। साथ ही 300SMS फ्री कर सकते हैं। डेटा की बात करें तो इसमें 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। यह प्लान लेने पर JioCinema, JioTv जैसे कंपनी के एप्स का फ्री स्ब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें—Amazon से ऑर्डर किया Redmi 8A Dual स्मार्टफोन, बॉक्स खोलकर देख तो उड़ गए होश
149 रुपए वाला प्लान
Jio के 149 वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की रहती है। साथ ही इसमें ऑन-नेट फ्री कॉलिंग मिलती है। ऑफ-नेट कॉलिंग लिए इस प्लान में आपको 300 मिनट मिलेंगे। इसमें आप रोजाना 100SMS फ्री कर सकते हैं। साथ ही जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
199 रुपए वाला प्लान
Jio के 149 वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की रहती है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है। वहीं रोजाना 100SMS भी फ्री कर सकते हैं। ऑन-नेट कॉलिंग इसमें फ्री है। ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट मिलेेंगे। इसके अलावा जियो एप्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है।
यह भी पढ़ें—बिना इंटरनेट भी यूज कर सकते हैं Google Maps, फॉलो करने होंगे ये स्टेप
249 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा डेली मिलता है। यह जियो का 2जीबी डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की है। महीने में आपको 56GB डेटा मिलेगा। इसमें ऑन-नेट कॉलिंग फ्री है। ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट मिलते हैं। रोजाना के 100SMS भी फ्री हैं। इस प्लान में भी जियो एप्स का एक्सेस फ्री मिलता है।
कोराना काल में वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म Zoom काफी पॉपुलर हुआ है। लॉकडाउन की शुरुआत से ही Zoom ने लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई। वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉक होम की वजह से इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई। यहां तक की Zoom के जरिए ऑफिशियल मीटिंग्स और वर्चुअल इवेंट्स भी हो रहे हैं। इस वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म ने कई दिग्गज और पुराने कॉलिंग सर्विस को पीछे छोड़ दिया है। Zoom ने सिक्योरिटी के लिहाज से अब तक का सबसे महत्त्वपूर्ण फीचर जारी किया है।
सिक्योरिटी को लेकर उठे थे सवाल
बता दें के शुरुआत में Zoom की कमजोर सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठे थे। हालांकि धीरे—धीरे कंपनी ने अपने प्लेटफ़ॉर्म को सिक्योर किया है। सिक्योरिटी पर सवाल उठने के बाद Zoom ने एंड टु एंड एन्क्रिप्शन फीचर देने का ऐलान किया था और कंपनी ने अब इसे पूरा भी कर दिया है। जूम के लिए एंड टु एंड एन्क्रिप्शन फीचर जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें—Telegram पर इस टूल के जरिए बनाई जा रहीं लड़कियों की अश्लील तस्वीरें, लाखों फोटोज हुईं वायरल
फ्री और पेड दोनों यूजर्स के लिए
Zoom का नया फीचर एंड टु एंड एन्क्रिप्शन फ़्री और पेड दोनों तरह के यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। डेस्कटॉप क्लाइंट के अलावा यह एंड्रॉयड एप में भी दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एप्पल iOS यूजर्स के लिए भी जल्द ही एंड टु एंड एन्क्रिप्शन का अपडेट मिलेगा। इस नए फीचर को इनेबल करने के बाद पार्टिसिपेंट्स के अलावा जूम के मीटिंग सर्वर्स के पास भी मीटिंग का एन्क्रिप्शन की होगी। कंपनी अभी इस फीचर को को 30 दिन के टेक्निकल प्रिव्यू के तौर पर दे रही ह। इस दौरान लोगों से इसे लेकर फीडबैक लिया जाएगा। इसे 30 दिन के बाद भी जारी रखा जाएगा।
डेटा रहेगा सिक्योर
एंड टु एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) सिक्योरिटी से जुड़ा फीचर है। इसे सिक्योर कम्यूनिकेशन का एक मेथड भी कह सकते हैं। इस फीचर को इनेबल करने के बाद कोई भी थर्ड पार्टी आपको डेटा हासिल नहीं कर सकती। मान लिजिए आप किसी से Zoom कॉल पर या चैट में बात कर रहे हैं। ऐसे में इस फीचर को इनेबल करने से आपका कम्यूनिकेशन सिर्फ आप तक और जिससे आप बात कर रहे हैं, उन तक ही रहेगा। यहां तक की कंपनी भी आपकी चैट नहीं पढ़ पाएगी और न ही वीडियो कॉल को इंटरसेप्ट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें—डेटा चुराते हैं बच्चों के ये तीन एप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें डिलीट
ऐसे करें इनेबल
Zoom में एंड टु एंड एन्क्रिप्शन फीचर को इनेबल करने के लिए आपको सेटिंग्स में जा कर इसे इनेबल करना होगा। इसके लिए आप एप में लॉग इन करने के बाद सेटिंग्स में जाएं। यहां आप मीटिंग टैब पर टैप करें। यहां आपको सिक्योरिटी टैब के अंदर Allow use of end to end encryption का ऑप्शन मिलेगा, उसे इनेबल करें। अगर सेटिंग्स डिसेबल है तो इनेबल टॉगल पर क्लिक कर वेरिफिकेशन डायलॉग को टर्न ऑन करें।