Paid Surveys - Surveys for Money

Monday, December 31, 2018

अलविदा 2018 : यूजर्स के पसंदीदा रहे ये दस स्मार्टफोन

इंटरनेट डेस्क।हर साल काफी स्मार्टफोन लांच होते हैं, कुछ बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करते हैं तो कुछ यूजर्स को लुभाने में नाकामयाब होते हैं। साल 2018 में भी अलग - अलग कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन बाजार में उतारे, लांच हुए इन स्मार्टफोनों में से कौनसे ऐसे खास स्मार्टफोन रहे जिन्होंने अलग फीचर्स की वजह से यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, आइए एक नजर डालते हैं साल 2018 के बेहतरीन 10 स्मार्टफोन्स पर............

1 . सैमसंग Galaxy A8+ (2018) :-

साल 2018 में सैमसंग Galaxy A8+ (2018) स्मार्टफोन लांच हुआ, इस स्मार्टफोन की खासियत इसका कैमरा है। Samsung Galaxy A9 स्मार्टफोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 4 रियर कैमरे दिए गए हैं और चारों कैमरे एक ही लाइन में ऊपर से नीचे की ओर हैं। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाला ये स्मार्टफोन 36,990 रुपए में उपलब्ध होगा और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,000 रुपए रखी गई है।

अलविदा 2018: ये साल सेलिब्रिटीज की शादियों से रहा गुलजार, जानिए कौन-कौनसी रही शाही शादियां

2. ओप्पो ए7 :-

ओप्पो ए7 स्मार्टफोन भी साल 2018 के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में शामिल है, इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी बैटरी है। इसमें 4230 एमएएच क्षमता की दमदार बैटरी दी गई है, इस स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रुपए है।

3. Honor View 10 :-

हॉनर वी10 स्मार्टफोन को साल 2018 के शुरूआती महीने जनवरी में भारतीय बाजार के लांच किया गया। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुवावे किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है जो आई7 को-प्रोसेसर के साथ आता है। ये स्मार्टफोन 29,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।

4. एप्पल आईफोन X :-

एप्पल आईफोन X को साल 2018 का बेस्ट डिवाइस कहा जा सकता है, इस स्मार्टफोन की खासियत इसका फेस अनलॉक फीचर है, वहीं इसकी बैटरी क्षमता भी काफी अच्छी है और इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। यह विश्व का पहला फोन है जिसे नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।

Bye by 2018: इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों और अभिनेताओं की शादियों के नाम रहा साल 2018, जानिए लिस्ट में कौन कौन हैं शामिल

5. ओप्पो आर17 प्रो :-

तीन रियर कैमरे वाला ओप्पो आर17 प्रो भी साल 2018 में लांच हुआ और इसकी बैटरी क्षमता काफी अच्छी है। अगर आप इस स्मार्टफोन को 5 मिनट भी चार्ज कर लेते हैं तो ये बैटरी करीब 2 घंटे तक चलती है। भारत में Oppo R17 Pro के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 45,990 रुपए रखी गई है।

6. Honor 8C :-

साल 2018 में Honor 8C ने अपनी खास जगह बनाई, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर पर चलने वाला यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। Honor 8C के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है और इसका 4जीबी और 64जीबी टॉप वेरियंट 12,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।

7. Vivo V11 Pro स्मार्टफोन :-

Vivo V11 Pro स्मार्टफोन ने साल 2018 में लांच होने के बाद से ही अपनी पकड़ मजबूत की और ये लोगों को बहुत पसंद आया। 6.4 इंच की सुपर एमोल्ड हालो फुल व्यू डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, फेस-अनलॉक जैसे फीचर दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 25,990 रुपए रखी गई ​है।

अलविदा 2018/फोटोज ऑफ द ईयर: बहुत कुछ कहती हैं इस वर्ष की राजनेता की ये तस्वीरें...

8. Asus ROG स्मार्टफोन :-

साल 2018 में लांच हुआ गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 3D वैपर चेंबर कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इससे यूजर्स को ये फायदा होगा कि जब वो अपने इस स्मार्टफोन में गेम खेलेंगे तो फोन गर्म नहीं होगा और इसमें अल्ट्रासोनिक एयरट्रिगर टच सेंसर दिए गए हैं, जो गेमिंग में मदद करेंगे। इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 69,999 रुपए रखी गई है।

9. स्मार्टफोन Radmi Note 6 Pro :-

Radmi Note 6 Pro स्मार्टफोन भी इसी साल लांच हुआ, डुअल फ्रंट और डुअल रियर कैमरे वाले नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 की कीमत 13999 रुपए और 15999 रुपए है।

10. वनप्लस 6 टी :-

वनप्लस 6 टी स्मार्टफोन भारत में इसी साल लांच हुआ, 6.41 इंच के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को एंड्रायड 9 ऑपरेटिग सिस्टम पर आधारित ऑक्सीजन ओएस फीचर मिलता है। कंपनी ने इसकी कीमत 45999 रुपए रखी है।



from Technology-gadgets - samacharjagat.com http://bit.ly/2GXDTc6

No comments: