
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी http://bit.ly/2WyIJ3l
This site is related to Science & Technology News which benefit the people needs and also aware people in the field of research with new technology.
नयी दिल्ली। स्मार्टफोन और कंप्यूटर हार्डवेयर प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस ने ;जेनबुक श्रृंखला के तहत 13 से 15 इंच के नए लैपटॉप पेश किए हैं। कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन लैपटॉप को 13, 14 और 15 इंच में विभिन्न तकनीकी संयोजनों के साथ पेश किया है। इन सभी में ;नैनो ऐज डिस्प्ले है। साथ ही नया नंबर पैड, डुअल फंक्शन टच पैड, 3डी आईआर कैमरा है। इसमें कम रोशनी में आसानी से लॉगइन करने की सुविधा है।
कंपनी के कंप्यूटर और गेभमग प्रमुख आर्नोल्ड सू ने कहा, कंप्यूटर पर काम करने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने पिछले तीन दशकों में छोटी-छोटी बातों के लिए नवोन्मेषी समाधानों पर काम किया है। इन नए उत्पादों का डिजाइन और फीचर ऐसा है जो कंप्यूटर इस्तेमाल करने के लोगों के तरीके का बदलने वाला है।
गेभमग और वीडियो अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें एनवीडिया का जीफोर्स जीटीएक्स 1050 मैक्स-क्यू ग्राफिक कार्ड है। कंपनी ने इसमें आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर सीपीयू और 16 जीबी रैम का विकल्प भी दिया है। इस श्रृखला में लैपटाप के कुल 11 नए मॉडल पेश किए हैं। ये 72 हजार रुपए से 1 लाख 40 हजार रुपये के दायरे में हैं। एजेंसी
इंटरटेन डेस्क। सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक को लगभग हर व्यक्ति यूज करता है। इतना ही नहीं कई बार फेसबुक विवादों में भी रही है। लेकिन इसके बाद भी सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर लगातार युजर्स की संख्या में बढोतरी देखी जा सकती है। इसके दम पर फेसबुक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 61 प्रतिशत से बढ़कर करीब 6.9 अरब डॉलर हो गया है। इस बात की जानकारी कंपनी बुधवार को दी है।
कंपनी ने बताया कि वर्ष की चौथी तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर 30 फीसदी से बढ़कर 16.90 अरब डॉलर पर पहुंग गया है। इस दौरान कंपनी के यूजर्स की संख्या नौ प्रतिशत बढ़कर करीब 2032 अरब पर पहुंच गई है। तो वहीं फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने इस पर कहा कि हमारे समुदाया और कारोबार की वृद्धि जारी है।
गौरतलब है कि इसके साथ ही फेसबुक का शेयर परिणाम जारी होने के बाद 7.70 फीसदी उछल गया और डॉलर 161.99 डॉलर पर पहुंच गया है। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 42 फीसदी बढ़कर 35,587 पर पहुंच गई है। टेकक्रंच ने हाल ही में दावा किया कि फेसबुक युवाओं को पैसे देकर उनके फोन में वीपीएन इंस्टॉल करवा रही है। लेकिन इसमें एक बात खास है कि जो कि फेसबुक लोगों के फोन में जो सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करवा रही है। वह यूजस्र की जासूसी करने वाला सॉफ्टवेयर है।
इस रिपोर्ट में दावा किया है कि फेसबुक यह काम 2016 से कर रही है। कंपनी इसके लिए 13 से 35 साल के लोगों को यूज कर रही है। उनके फोन में फेसबुक रिसर्च नाम का वीपीएन डाउनलोड करवा रही है।